दाड़गी स्कूल की नीलम और विजय गणतंत्र परेड में लेगें भाग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाडगी के दो विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत शिमला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर परेड में भाग लेेंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-01-2023
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाडगी के दो विद्यार्थी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत शिमला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर परेड में भाग लेेंगे । जिसमें विद्यालय की 12वीं कक्षा की छात्रा नीलम और विजय बंसल का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।
हिन्दी विषय के प्रवक्ता विजय पंत ने बताया कि बीते दिनों इस विद्यालय के चार विद्यार्थियों नीलम, नम्रता, विजय बंसल और हंसराज ने चैपाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैदी में आयोजित पांच दिवसीय युवा नेतृत्व शिविर में भाग लिया था।
जिसमें प्रदेश भर के चार जिलों के 483 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इस युवा नेतृत्व शिविर में विद्यालय के तीन विद्यार्थियों नीलम, विजय बंसल और हंसराज का चयन प्री गणतंत्र परेड पूर्वाभ्यास के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी में हुआ।
पांच दिवसीय इस शिविर में समूचे प्रदेश के 200 छात्र और 204 छात्राओं ने भाग लिया। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत नीलम और विजय बंसल ने शिमला में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए अपनी जगह बना ली।
दोनों विद्यार्थी इस चयन के लिए कार्यक्रम अधिकारी धर्म प्रकाश वर्मा के कुशल मार्गदर्शन और उनकी लगन निष्ठा और नेतृत्व क्षमता को देते हैं। कार्यक्रम अधिकारी धर्म प्रकाश वर्मा बताते हैं की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से वर्षभर विद्यार्थियों को पर्यावरण, स्वच्छता, नेतृत्व क्षमता एवं विद्यार्थियों के शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास पर कार्य किया जाता है।