धान खरीद केंद्र हरिपुर टोहाना में चार घण्टे से बिजली गुल, किसान परेशान
उपमंडल पांवटा साहिब में एक तरफ जहां धान की खरीद शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी ओर ऊर्जा मंत्री की घोषणा हवाहवाई साबित होइ रही है।
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 19-10-2021
उपमंडल पांवटा साहिब में एक तरफ जहां धान की खरीद शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी ओर ऊर्जा मंत्री की घोषणा हवाहवाई साबित होइ रही है।
बताते चले कि धान खरीद केंद्र हरिपुर टोहाना का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के हाथों ही हुआ ,वहीं उन्होंने अपने सबोधन के दौरान कहा था कि जब तक इस क्षेत्र में धान की खरीद होगी तब तक 24 घंटे बिजली की सप्लाई रहेगी।
यंगवार्ता न्यूज़ से बातचीत के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह गोपी ने कहा कि को 3 से 4 घण्टे का समय हो गया है किसान तब से इस उम्मीद में खड़े हैं कि लाइट आएगी समाचार लिखे लेन तक लाइट नही आई अंधेरा हो गया है कैसे किसान धानों की खरीद कर पाएंगे। उनका कहना है कि दूर दराज क्षेत्रों से किसान यहां पर पहुंचे हैं,ओर अब लाइट नही आने से उनको खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुविंदर गोपी का कहना है कि किसानो की धान अब बविणा खरीद के रखी है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने सभा के बीच वायदा किया था कि इस इलाके में शट डाउन नही लगेगा ,वो अब पूरा होता नजर नही आ रहा है।
यदि ऐसा ही रहा तो किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ,ओर खास बात तो यह है कि यह ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम के गृह क्षेत्र का मामला है बावजूद स्थिति अभी भी नही सुधरी है।