नई परंपरा के साथ 75वें स्वतंत्रता दिवस पर पांवटा में पहली बार भूतपूर्व सैनिकों न किया पथ संचलन
75वें स्वतंत्रता दिवस पर वीर नारियों को किया गया सम्मानित, फ्रीडम फाइटर की वीरांगना भी रही उपस्थित
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-8-2021
आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न को जन-जन तक पहुंचाने के लिए एसडीएम पांवटा विवेक महाजन की पहल पर इस वर्ष पहली बार क्षेत्र के गणमान्य और क्षेत्र का गौरव बढ़ाने वाले लोगों को प्रदेश पुलिस की टुकड़ी के साथ साथ परेड में पथ संचलन का हिस्सा बनाया गया।
यह पहला मौका है जब भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब - शिलाई क्षेत्र की टुकड़ी ने नगर पालिका मैदान में 15 अगस्त की परेड में की कदम ताल। इस टुकड़ी के अंतर्गत क्षेत्र के लगभग 35 भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
अभी तक इस तरह की कार्यवाही राजपथ की गणतंत्र दिवस परेड में ही देखने को मिलती है। ज्ञात रहे कि सैनिकों का जीवन हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण रहा है देश की संप्रभुता व सीमाओं की रक्षा के लिए सैनिकों ने देश के लिए हमेशा ही अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
भारतीय सेना की शौर्य गाधा को याद करते हुए एसडीएम विवेक महाजन ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत ध्वजारोहण किया और उसके बाद परेड की सलामी ली। उसके तुरंत बाद वीर नारियों को सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने इस गौरवमय क्षण पर खूब तालियां बजाई और शहीदों के बलिदान को याद किया।
भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे गौरवमय क्षण केवल हमारा ही गौरव नहीं अपितु पूरे क्षेत्र के सभी नागरिकों को गौरवान्वित करता है। भूतपूर्व सैनिक क्षेत्र के गौरव, सम्मान, सेवा और सहायता के लिए हमेशा ही स्थानीय शासन और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है।
संगठन ने कहा कि पथ संचलन में चलने वाले रियल हिरो व जाबांज तीनों सेनाओं के रणबांकुरो ने देश के विभिन्न ऑपरेशन व युद्धों के साथ-साथ भिन्न-भिन्न स्थानों और सीमाओं पर देश की रक्षा व सेवा की है। यह अपने आप में एक अद्भुत व गोरवान्वित करने वाला क्षण है।
75 वें स्वतंत्रता दिवस पथ संचलन में प्रदेश पुलिस, भूतपूर्व सैनिक, तिब्बती छात्रों का बैंड, मिनी पांवटा और सर्व धर्म समभाव जैसी टुकड़ियों की झलक देखने को मिली। यह अपने आप में पहला मौका है जब पांवटा साहिब में इस तरह के पथ संचलन आयोजित किया गया।
भूतपूर्व सैनिक संगठन ने याद दिलाया क्षेत्र के सैनिकों का देश की रक्षा और सेवा में अभूतपूर्व योगदान रहा है। हमारे क्षेत्र से सेना में जाने वाले जवान हर विकट परिस्थिति में देश के लिए बेहतर से बेहतर सेवायें दे रहे हैं। वे सब क्षेत्र, जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें उन पर फक्र है।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि ये हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रौत व क्षण है। संगठन के पदाधिकारियों ने जोर देकर कहा कि सभी देशवासियों को यह देखना व सीखना चाहिए। उक्त मौके पर क्षेत्र की सभी वीरांगनायें भी उपस्थित रही। प्रशासन द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के संस्कृति की झलक भी देखने को मिली।
इस मौके पर भूतपूर्व संगठन पांवटा-शिलाई की तरफ से कोर कमेटी से एस पी खेड़ा, करनैल सिंह, जीवन सिंह, अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू, सह-सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरुंग, सोशल मीडिया प्रभारी स्वर्ण जीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, दिनेश कुमार व संगठन के अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।