नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन शुरू, दो दिनों तक चलेगा मंथन

डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन में नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन आज से शुरू हो गया है सम्मेलन का शुभारंभ पदम श्री अवार्डी आरसी सोबती ने किया।

नई शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन शुरू, दो दिनों तक चलेगा मंथन
पद्मश्री अवार्डी ने किया सम्मेलन का शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  03-12-2021
 
डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज नाहन में नई शिक्षा नीति पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन आज से शुरू हो गया है सम्मेलन का शुभारंभ पदम श्री अवार्डी आरसी सोबती ने किया।
 
 इस सम्मेलन में कई बड़े शिक्षाविद हिस्सा ले रहे हैं जो नई शिक्षा नीति पर  अपने वक्तव्य पेश करेंगे।
 
पदम श्री अवार्डी आरसी सोबती ने साल 2020 में लाई गई नई शिक्षा नीति की सराहना की और कहा कि नई शिक्षा नीति में यह कोशिश की गई है कि हर राज्य में इसको वहां की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार लागू किया जाए । उन्होंने  कहा कि देश के सभी राज्यों की अपनी अलग अलग प्राथमिकताएं हैं ऐसे में उनके हिसाब से यहां कैसे नई शिक्षा नीति लागू की जाए इस पर चर्चा की जा रही है।
 
आरसी सोबती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक नई शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा मुख्य रूप से यहां फॉरेस्ट्री और बागवानी पर आधारित शिक्षा पर जोर दिए जाने की जरूरत देखी जा रही है।
 
सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए डॉ वाईएस परमार पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि इस सम्मेलन में कई हिस्सों से नामी शिक्षाविद हिस्सा ले रहे हैं जो यहां पर नई शिक्षा नीति और अपने वक्तव्य रखेंगे उन्होंने कहा कि 2 दिनों तक इसी बात पर मंथन किया जाएगा कि हिमाचल प्रदेश में  किस प्रकार से नई शिक्षा नीति को लागू किया जा सकता है।