यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-07-2022
नगर निगम शिमला में कार्यरत इंस्पेक्टर को दुकानदार ने जान से मारने की धमकी दी है। मामला पंथाघाटी के जिवणु कॉलोनी का है। निगम के इंस्पेक्टर ने दुकानदार को फोन कर किराया जमा करने के लिए कहा। इस पर दुकानदार भड़क गया। उसने दफ्तर के बाहर आकर जान से मारने की धमकी दे दी।
निगम के आयुक्त आशीष कोहली की तरफ से इस को लेकर सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस को दी शिकायत में नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि पंथाघाटी के जीवणु कॉलोनी में सोहन लाल नाम के व्यक्ति को दुकान लीज पर दी गई है, जिससे दुकान का किराया वसूला जाता है।
इस बार उसने किराए के नाम पर 15,081 रुपये का चेक दिया। नगर निगम ने इस चेक को बैंक में जमा कराया गया, लेकिन बैंक में पैसे न होने की वजह से बैंक ने चेक को वापस भेज दिया। इसके बाद नगर निगम के इंस्पेक्टर ने दुकानदार को फोन कर तय समय पर किराया जमा करवाने को कहा।
इस पर आरोपी ने फोन पर ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने ऑफिस के बाहर आकर जान से मारने की भी धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया है। सरकारी कर्मचारी के कामकाज में बाधा डालना और ऑन ड्यूटी धमकाने के आरोप में दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।