निजी स्‍कूल में होली की पार्टी, शराब की बोतलों के साथ झूमते हुए फोटो वायरल

निजी स्‍कूल में होली की पार्टी, शराब की बोतलों के साथ झूमते हुए फोटो वायरल

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  30-03-2021

प्रदेश सरकार द्वारा होली मनाने को लेकर जारी किए गए कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर एक निजी स्कूल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई करनी आरंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक कुल्लू में स्थित एक निजी स्कूल में होली के दौरान पार्टी का आयोजन हो रहा था।

स्कूल परिसर के अंदर पार्टी का आयोजन करना व इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को लेकर कार्रवाई की गई है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए फोटो के आधार पर पुलिस ने संज्ञान लिया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।यह इस वर्ष का कोविड नियमों का उल्लंघन करने का पहला मामला दर्ज हुआ है।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए फोटो के आधार पर कोविड के नियमों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज कर लिया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से सरकार के आदेशों की अवहेलना की गई है, इस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

मामले की जांच शुरू कर दी गई है।कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने हिमाचल प्रदेश में होली पर किसी भी तरह के आयोजन पर पाबंदी लगाई थी। साथ ही स्‍कूलों को भी चार अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। लेकिन इस सबके बावजूद कुल्‍लू के निजी स्‍कूल में धड़ल्‍ले से पार्टी हो रही थी।