नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर कांग्रेस मंत्रियों का बयान निंदनीय : बिक्रम
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान के उपर कांग्रेस के मंत्रियों के बयान निंदनीय है, तथ्यों से परे हैं और झूठ का पुलिंदा
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 05-07-2023
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान के उपर कांग्रेस के मंत्रियों के बयान निंदनीय है, तथ्यों से परे हैं और झूठ का पुलिंदा हैं।
भाजपा ने कहा कि 2022 के आम चुनावो में कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों के साथ धोखा किया, चिटिंग की, उन्हें झूठी गारंटियां दी और कहा कि 5 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी जाएगी और एक लाख नौकरियां प्रतिवर्ष देते हुए 5 सालों में पूरा किया जाएगा।
एक साल होने का हो आया, एक भी व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश में नौकरी नहीं मिली है। यदि सरकार के मंत्रियों को जवाब देना है तो इस बात का जवाब दें कि 9 महीने बीत गए नौकरियां देने की प्रक्रिया क्यों बंद की ? भाजपा ने सीधा-सीधा आरोप लगाया कि आउटसोर्स कर्मियों को सरकार निकालने में जुट गई है।
वो बेरोजगार जिन्होनें अपनी जान हथेली पर रखकर कोविड की महामारी में अस्पतालों में सेवाएं दी, उनकी नौकरियां समाप्त की जा रही है और अब बैकडोर ऐन्ट्री करने के लिए कांग्रेस सरकार नए तरीके खोज रही है और बेरोजगार ठगा सा महसूस कर रहा है ।
भाजपा ने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आए मुख्यमंत्री, मंत्री व कांग्रेस के नेता सीधा उत्तर दें न कि पूर्व सरकार पर दोषारोपण करके अपनी गारंटियों से भागे।