यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 28-05-2022
उपमंडल पांवटा साहिब के बातापुल पर पुलिस ने एक युवक के पास से 200 से अधिक नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार देर शाम बाता पुल के नजदीक बाइक सवार एक युवक से पुलिस द्वारा 200 से अधिक कैप्सूल्स बरामद किए गए है।
यह नशीले कैप्सूल पांवटा साहिब बेचने के लिए लिए जा रहे थे, तो वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि नशीले कैप्सूल मिर्जापुर से लाए गए थे, जो पांवटा साहिब में बेचे जाने थे। गौर हो कि उत्तराखंड और बहराल सीमा पर लगातार नशीले कैप्सूल और टेबलेट का कारोबार जारी है, यह आज की कोई नई बात नहीं है।
बताते है कि बड़े बड़े गिरोह और नशा माफिया जमकर अवैध कारोबार कर रहा है,10 मामलों में से एक पुलिस के हाथ लग पाते हैँ, जिनको मीडिया में दर्शाने के लिए अंकित किया जाता है। पुलिस बरसों बाद भी उन लोगों पर मामले दर्ज कर गिरफ्तार नहीं कर पाई है जो बड़े सौदागर इस काम में संलिप्त हैं, वह हमेशा पर्दे के पीछे रहते हैं क्योंकि उनकी पुलिस और प्रशासन में भी ऊँची पैठ है।
चाहे वह मिर्जापुर सहारनपुर से हो या यमुनानगर के बड़े माफिया। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण एनडीपीएस के मामले बढ़ रहे हैं। हर दूसरे दिन कोई ना कोई युवक कुछ पैसों के लालच में तस्करी करते हुए पकड़ा जाता है।
दो सौ से अधिक नशीले कैप्सूल बरामद होने मामले में डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।