नशे से दूर रहकर छात्र रचनात्मक कार्यों में लगाएं ऊर्जा : शिक्षा मंत्री 

शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है इसलिए छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए

नशे से दूर रहकर छात्र रचनात्मक कार्यों में लगाएं ऊर्जा : शिक्षा मंत्री 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  31-03-2022

शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है इसलिए छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए। 

देश तथा समाज को विकास की नई बुंलदियों तक ले जाने के लिए छात्र अहम भूमिका निभा सकते है। वह आज ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कलाकेन्द्र में अप्पर वैली छात्र कल्याण संघ द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के बाद छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने छात्रों का आह््वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लें। नशा, नाश का दूसरा नाम है जो व्यक्ति को मानसिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर बना देता है तथा नशा करने वाले व्यक्ति का समाज में भी तिरस्कार किया जाता है। 

छात्र नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाएं तथा अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें ताकि प्रदेश सरकार द्वारा नशा मुक्त समाज की परिकल्पना के सपने को साकार किया जा सके। इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

 इससे पहले मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कला केन्द्र में पहुंचने पर छात्रों द्वारा स्वागत किया गया तथा उन्हें शॉल तथा टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।  

इस अवसर पर जिला भाजपा महासचिव अखिलेश कपूर, शिक्षा मंत्री की धर्म पत्नी रजनी ठाकुर, मनाली नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर, उपाध्यक्ष मनोज लारजे, जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया, नगर पार्षद मनाली चंद्राप्रभा, कल्पना ठाकुर,  मनाली मंडल के महामंत्री देवेन्द्र ठाकुर के अतिरिक्त काफी संख्या में छात्र-छात्राएं  तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।