नेशनल एग्जिट परीक्षा के विरोध में प्रशिक्षु चिकित्सकों की हड़ताल खत्म , अब कानूनी जंग लड़ेंगे डाक्टर

डा. राधा कृष्णन मेडिकल एवं अस्पताल हमीरपुर में मौजूदा शैक्षणिक सत्र के बीच में नेशनल एग्जिट परीक्षा लागू करने के फैसले के विरोध में मेडिकल कालेज परिसर में प्रशिक्षु चिकित्सकों ने अंतिम दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन

नेशनल एग्जिट परीक्षा के विरोध में प्रशिक्षु चिकित्सकों की हड़ताल खत्म , अब कानूनी जंग लड़ेंगे डाक्टर

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  07-07-2023
 
डा. राधा कृष्णन मेडिकल एवं अस्पताल हमीरपुर में मौजूदा शैक्षणिक सत्र के बीच में नेशनल एग्जिट परीक्षा लागू करने के फैसले के विरोध में मेडिकल कालेज परिसर में प्रशिक्षु चिकित्सकों ने अंतिम दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। गत दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बयान दिया है कि 2019 बैच नेशनल एग्जिट परीक्षा नहीं देगा। लेकिन पंजीकरण नंबर के लिए प्रशिक्षु चिकित्सकों को परीक्षा देगी होगी जो की सही नहीं है। 
 
 
बताते है की वर्ष 2017-18 बैच के जो प्रशिक्षु चिकित्सक उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें भी नेशनल एग्जिट परीक्षा के बिना लाइसेंस मिला है और उनको पंजीकरण नंबर मिलेगा और वह अपनी प्रैक्टिस करते रहेंगे। वहीं प्रशिक्षु चिकित्सकों ने कहा की हमारी भी यही मांग है कि हमें डिग्री मिलने के साथ साथ लाइसेंस और पंजीकरण नंबर भी मिलना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि हमें नेशनल एग्जिट परीक्षा फिर से देना पड़े। 
 
 
वहीं, प्रशिक्षु प्रियांशु भारद्वाज का कहना है जी आज हमारी हड़ताल का अंतिम दिन है। गत दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक बयान दिया है कि 2019 बैच को अब नेशनल एग्जिट परीक्षा नहीं देनी होगी, और कहा कि प्रशिक्षु चिकित्सकों को पंजीकरण नंबर के लिए परीक्षा देनी होगी जो की गलत है। 
 
 
भारद्वाज ने कहा की बैच 2019 को पिछले बैच की तरह ही आधुनिक चिकित्सा का अभ्यास करने का लाइसेंस व पंजीकरण नंबर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा की हमारी मांगें अभी पूरी नहीं हुई है और हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हम कानूनी तौर पर आगे की लड़ाई लड़ेंगे।