नेशनल मास्टर्स गेमस में डॉ पीटर डिसूजा ने दो गोल्ड मेडल किए अपने नाम 

नेशनल मास्टर्स फैडरेशन द्वारा उत्तर प्रदेश वारानसी शहर में आयोजित में आयोजित पांचवीं नेशनल मास्टर्स गेमस में शहर के सीनियर टेबल टेनिस खिलाड़ी 68 वर्षीय डा.पीटर डिसूजा ने गेमस में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रर्दशन किया

नेशनल मास्टर्स गेमस में डॉ पीटर डिसूजा ने दो गोल्ड मेडल किए अपने नाम 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     26-02-2023
 
नेशनल मास्टर्स फैडरेशन द्वारा उत्तर प्रदेश वारानसी शहर में आयोजित में आयोजित पांचवीं नेशनल मास्टर्स गेमस में शहर के सीनियर टेबल टेनिस खिलाड़ी 68 वर्षीय डा.पीटर डिसूजा ने गेमस में हिमाचल प्रदेश का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रर्दशन किया।  

दो गोल्ड व एक सिल्वर व कांस्य मेडल पर कब्जा जमाया है। अपने समय में टेबल टेनिस के यूनिवर्सिटी चैंपियन बनकर नेशनल लेवल पर कई बार जीतने वाले डिसूजा ने उत्तर प्रदेश के वारानसी में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार पारी खेलते हुए 60 प्लस व 65 प्लस आयु वर्ग से ऊपर वाले खिलाडिय़ों के सिंगल मुकाबले में दो गोल्ड मेडल झटके। 

इसी कड़ी में व 5 प्लस आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के डबल मुकाबले में एक सिल्वर व 65 प्लस आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के डबल मुकाबलने में एक कास्ंय मेडल भी अपना कब्जा जमाया है।