नशीले पदार्थीं के कारोबार के अड्डे बन रहे प्रदेश में पीजी, धड़ल्ले से हो रहा नशे का धंधा 

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के समीप खोले गए पीजी में नशे जैसी गतिविधियां अवैध तौर पर चल रही है

नशीले पदार्थीं के कारोबार के अड्डे बन रहे प्रदेश में पीजी, धड़ल्ले से हो रहा नशे का धंधा 


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-04-2022


हिमाचल प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के समीप खोले गए पीजी में नशे जैसी गतिविधियां अवैध तौर पर चल रही है। शिमला, सिरमौर और सोलन के विभिन्न जिलों से राज्य शिक्षण नियामक आयोग के पास ऐसी कई शिकायतें आई है। इस पर आयोग ने कड़ संज्ञान लेते हुए अब इस बार त्वरित कार्रवाई के लिए सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इसमें मांग की गई है कि इन पीजी का निरीक्षण किया जाए, ताकि पता चल सके कि यहां नशे से जुड़ी कौन-कौन सी गतिविधियां चल रही है।

 

आयोग के पास ऐसी कई शिकायतें आई जिनमें सामने आया है कि इन पीजी में कोई भी नॉम्स फॉलो नहीं हो रहे हैं। मनमानी दरों पर पीजी संचालक किराया तो वसूल रहे हैं, लेकिन बच्चों के आने-जाने की कोई समय सारिणी नहीं है। आधी-आधी रात तक बच्चे पीजी से गायब रहे हैं और ड्रग्स और चरस जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। साफ तौर पर कहा गया है कि इन पीजी में नशे का रैकेट चल रहा है। ऐसे में इस बारे में प्रदेश सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है ताकि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

 

हालत ये है कि शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र नशे के कारोबार में संल्पित होते जा रहे हैं, जिससे उनका भविष्य भी बर्बाद हो रहा है। आयोग ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को भी निर्देश जारी किए हैं कि उनके आसपास जितने भी पीजी चल रहे हैं उनकी जांच की जाए।