नाहन में आयोजित फूड फेस्टिवल का डीसी सिरमौर ने किया समापन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-03-2021
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मद्देनजर नाहन में आयोजित दो दिवसीय फूड फेस्टिवल का आज समापन हो गया। डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने फूड फेस्टिवल का समापन किया।
ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित इस फूड फेस्टिवल में जिले भर से दर्जनों की संख्या में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने हिस्सा लिया और यहां लोगों को पहाड़ी और व्यंजन परोसे।
वही फूड फेस्टिवल में पहुंचे और लोगों ने भी पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद चखने में जमकर दिलचस्पी दिखाई और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए इन व्यंजनों की सराहना भी की।
स्वयं सहायता समूहो से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि फूड फेस्टिवल के दौरान इन्हें खूब आमदनी हुई है और बड़ी संख्या में लोग पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लेने उनके स्टाल पर पहुंचे ।
महिलाओं ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से उनको अच्छी आमदनी होती है और उनकी आर्थिकी को बढ़ावा मिलता है।
मीडिया से बात करते हुए डीसी डॉ आरके परुथी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की तरफ कदम बढ़ाते हुए फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था।
उन्होंने कहा कि जिला में महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए जा रहे है। उन्होंनेे कहा सिरमौरी खाने को पहचान दिलवाने और महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के मकसद से इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। दो दिवसीय फूड फेस्टिवल के माध्यम से यहांं महिलाओं ने करीब डेढ़ लाख रुपए की सेल की है।
कार्यक्रम समापन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा फूड फेस्टिवल में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालेे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिला अधिकारी और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।