नाहन में जुटेंगे राज्य भर के बैडमिंटन खिलाड़ी, प्रतियोगिता में करीब 120 बैडमिंटन खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 1 सितंबर से 4 सितंबर तक राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-08-2022
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 1 सितंबर से 4 सितंबर तक राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
नाहन में मीडिया से बातचीत करते हुए हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रमेश ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों से करीब 120 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता दो वर्गो में खेली जाएगी और प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी जम्मू में आयोजित होने जा रही नॉर्थ जोन की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जितने भी खिलाड़ी पहुंचेंगे उनके लिए यहां बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा निशुल्क ठहरने व खाने की व्यवस्था की जा रही है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 सितंबर को डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम द्वारा जबकि समापन 4 सितम्बर को विधायक डॉ राजीव बिंदल द्वारा किया जाएगा।