नाहन में राज्य के पहले पोस्ट कोविड केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

नाहन में राज्य के पहले पोस्ट कोविड केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   27-05-2021

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में राज्य के पहले पोस्ट कोविड केयर सेंटर का आज से शुरू हो गया है डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने दीप प्रज्वलित कर पोस्ट कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। 

मीडिया से बात करते हुए डीसी  डॉ आरके परुथी ने देते हुए बताया कि जिन लोगों के कोविड टैस्ट नेगेटिव हैं तथा उनमें कोरोना के लक्षण हैं, उन मरीजों को इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में स्वास्थय लाभ संबंधी सुविधएं उपलब्ध होंगी। 

उन्होंने बताया कि इसके तहत 10 बेड डॉ यशवन्त सिंह परमार राजकिय चिकित्सा महाविद्यालय जबकि 20 बेड एस.एफ.डी.ए. हाल नाहन में उपलब्ध होंगे।

पोस्ट कोविड केयर सेंटर में रोगी के एक्सरे, एन्टी बाॅडी़ रिपोर्ट, योग तथा प्राणायम करवाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी और यह सेंटर मैडीकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा आयुष विभाग की देखरेख में संचालित किया जाएगा।  

डीसी ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में कोरोना प्रोटोकॉल के सभी पर नियम लागू होंगे जिसका यहां भर्ती मरीजों और चिकित्सकों को भी पूरा ख्याल रखना होगा।

उन्होंने बताया कि पोस्ट कोविड केयर सेंटर  के यदि बेहतर परिणाम आते हैं तो जिला के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के सेंटर बनाए जाएंगे।