नाहन में स्कूटी-एम्बुलेंस में टक्कर, 24 वर्षीय युवक की मौत

बीते दिन शहर में सड़क हादसे हो रहे है। वहीं देर रात नाहन शहर में 24 वर्षीय अभिषेक सैनी की सड़क हादसे में मौत का दुखद समाचार

नाहन में स्कूटी-एम्बुलेंस में टक्कर, 24 वर्षीय युवक की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    04-06-2022

हिमाचल प्रदेश की सड़कें मानव खून की प्यासी हो गई है। आलम यह है कि प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसके चलते लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। यदि ज़िला सिरमौर की बात करें तो जिला सिरमौर में भी सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। 

जिला मुख्यालय नाहन में बीती रात करीब 12 बजे एक सड़क हादसा हुआ जिसमें 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक रात करीब 12 बजे स्कूटी से दिल्ली गेट के समीप उतराई में जा रहा था कि दूसरी तरफ से आ रही एंबुलेंस से उसकी स्कूटी टकरा गई। जिसके चलते युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक नाहन शहर के वार्ड नंबर 3 की पार्षद नीलम सैनी व कारोबारी सूरज सैनी के बेटे के आकस्मिक निधन से नाहन शहर में शोक की लहर है। हादसा रात 12 बजे के आसपास गुरुद्वारा साहिब पार्किंग के समीप हुआ। 

बताया जा रहा है कि अभिषेक स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली गेट से नीचे की तरफ जा रहा था, इसी दौरान स्कूटी स्किड हो गई। इसके बाद स्कूटी विपरीत दिशा से आ रही एंबुलेंस से टकरा गई। 

हादसे में अभिषेक काफी जख्मी हो गया। जिसके बाद तुरंत ही उसे घायल अवस्था में डॉ वाईएस परमार मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। 

बताते है कि 108 एम्बुलेंस रात को रुकड़ी से एक मरीज को लेकर मेडिकल कॉलेज आ रही थी। हादसे के बाद इसी एम्बुलेंस में अभिषेक को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे में एम्बुलेंस सवार एक मरीज को भी चोटें आई हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।