नाहन शहर की सैरगाह विला राउंड के जंगलों में आगजनी से वन संपदा को भारी नुकसान 

बढ़ती गर्मी के बीच प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक विला राउंड सैरगाह में आगजनी से वन संपदा को भारी नुकसान

नाहन शहर की सैरगाह विला राउंड के जंगलों में आगजनी से वन संपदा को भारी नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     11-06-2022

बढ़ती गर्मी के बीच प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही है जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक विला राउंड सैरगाह में आगजनी से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। करीब 12 घण्टो की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

विला राउंड सैरगाह में आग से कई छोटे-बड़े पौधे जलकर राख हो गए सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रात भर मौके पर डटी रही।

मीडिया से बात करते हुए सबफायर ऑफिसर अग्निशमन केंद्र नाहन आरके शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद फायर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू की। 

उन्होंने कहा कि रात भर फायर कर्मी मौके पर डटे रहे और करीब 12 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका है। उन्होंने बताया कि आगजनी की इस घटना के कारण वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। 

हालांकि रिहायशी इलाकों में पहुंचने से पहले आग को कंट्रोल कर लिया गया। फायर ब्रिगेड द्वारा आम लोगों से भी फायर सीजन के दौरान सहयोग की अपील की जा रही है ताकि बढ़ती आगजनी की घटनाओं को कम किया जा सकता।