पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह मे सप्ताह भर मे मिली दूसरी बड़ी खेप
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 15-10-2021
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार के समीप ईंट के एक ट्रक से पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। अवैध रूप से लाई जा रही हरियाणा मे बिक सकने वाली शराब की 250 पेटियों के साथ पुलिस ने ईंट से लदे ट्रक एचपी-71-3747 को कब्जे में लिया।
राजगढ़ से नौहराधार की तरफ आ रही अवैध शराब से लदी एलपी गाड़ी सोतानी नामक स्थान पर पकड़ी गई। पुलिस ने शिमला जिला के मझौली गांव के चालक को हिरासत में ले लिया है।
ट्रक में मौजूद हरियाणा की शराब व बीयर की पेटियों को ईंट के बीच में छिपाया गया है, जिसके चलते उन्हें निकालने व गिनने में पुलिस को समय लग रहा है। सूत्रों के अनुसार इलाके में काफी अरसे से पेशेवर लोगों द्वारा अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है, जिसका एक कारण यहां ठेकों में शराब महंगी मिलना बताया जा रहा है।
गत 12 अक्टूबर को डीएसपी संगड़ाह के नेतृत्व मे खड़कोली मे पुलिस हरियाणा मे बिकने वाली शराब की 70 पेटियां पेटियों के साथ दो गाड़ियों को कब्जे मे ले चुकी है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमपति जम्वाल ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि एसआईयू टीम ने शराब की इस खेप को पकड़ने मे सफलता हासिल की। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि ट्रक में ईंट के बीच शराब की पेटियों को छुपाया गया था।