नौहराधार में छात्रवृति और प्रतिभा खोज की परीक्षा आयोजित
यंगवार्ता न्यूज़ - नोहराधार 21-02-2021
एससीईआरटी ने नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति और प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोहराधार में करवाई गई। एससीईआरटी ने पहले से ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए है।
परीक्षा केंद्र में अलग अलग पाठशालाओं से करीब 40 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस स्कॉलरशिप एग्जाम में आठवीं व दसवीं के छात्र ही बैठे। जिनकी दो वर्ष के लिए स्कॉलरशिप लगेगी।
उप प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान व प्रवक्ता मधु पुंडीर ने बताया परीक्षा केंद्र को पहले ही सेनेटाइज किया गया था साथ परीक्षा केंद्र जाने से पहले सभी छात्र व छात्राओं को एहतिहात बरतने की सलाह दी गई।
परीक्षा केंद्र में दो गज दूरी व मास्क के साथ प्रवेश करवाया गया। बहराल परीक्षा केंद्र में सामाजिक दूरी समेत कोविड नियमों की पालना की गई।