पे ग्रेड बढ़ाने को लेकर एचआरटीसी कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 08-07-2022
एचआरटीसी सोलन डिपो के चालक व परिचालकों ने नया बस अड्डा पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सोलन डिपो के महासचिव नव कांत ने बताया कि उन सब की एक ही मांग है कि एचआरटीसी कर्मचारियों को क्लर्क के बराबर पे स्केल दिया जाए।
कर्मचारियों का कहना है कि 2012 में सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन के अनुसार हमारा पे 10300+3200 ग्रेड पे हुआ था। परंतु अब सरकार ने 2022 में हमारा ग्रेड पे 2400 से घटाकर 1900 कर दिया है।
उन्होंने कहा कि 27 डिपो के 5000 कर्मचारी इससे प्रभावित हो रहे हैं। यदि सरकार हमें नोटिफिकेशन 2012 के अनुसार दिया गया ग्रेड पे नहीं देती है तो हम आगे की कार्रवाई करेंगे ।
उन्होंने बताया कि अभी 12 तारीख को हमारी बैठक होने वाली है। जिसमें हम आगे की कार्यवाही के लिए निर्णय लेंगे। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, चमन लाल, तनिश, अरविंद महलोच, गुलजार सिंह, अनिल, अतुल, नीमचंद, रजनीश, सतीश, हेमराज, हुकमचंद, अजीत व परविंदर मौजूद रहे।