पीएम से संग्रहालय निर्माण के लिए हरिजन लीग व पार्क समिति ने माँगा बजट,किंकरी देवी पार्क उद्घाटन को तैयार 

पीएम से संग्रहालय निर्माण के लिए हरिजन लीग व पार्क समिति ने माँगा बजट,किंकरी देवी पार्क उद्घाटन को तैयार 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   30-08-2021

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह कस्बे संगड़ाह में निर्माणाधीन पार्क का कार्य अंतिम चरण में है। पार्क का निर्माण करीब साढ़े 8 बीघा भूमि पर किया जा रहा है।

साल 2008 से पार्क निर्माण के लिए संघर्षरत हरिजन लीग तथा पार्क समिति ने यहां पर्यावरण संग्रहालय तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए एक करोड़ का अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजा है। 

किंकरी देवी पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आज़ाद ने कहा कि स्वर्गीय कि किंकरी देवी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए इस क्षेत्र में खनन माफिया, भू माफिया,वन माफिया के खिलाफ कई संघर्ष किए है जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा । 

उन्होंने  कहा कि किंकरी देवी के स्मारक में बनाए गए का निर्माण के लिए लाखों रुपए का बजट प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया करवाया जा चुका है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ सकते हैं माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान वह पहले चरण में इस पार्क का भी उद्घाटन कर सकते है