पांगी में भारी बर्फबारी से 19 बिजली ट्रांसफॉर्मर समेत सड़क मार्ग और पेयजल योजनाएं प्रभावित
चंबा जिले के कबायली क्षेत्र पांगी में बर्फबारी ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। 19 बिजली ट्रांसफॉर्मर, तीन सड़क मार्ग और तीन पेयजल योजनाएं प्रभावित
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 22-04-2023
चंबा जिले के कबायली क्षेत्र पांगी में बर्फबारी ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। 19 बिजली ट्रांसफॉर्मर, तीन सड़क मार्ग और तीन पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। विभागीय कर्मी पटरी से उतरी व्यवस्थाओं को सुचारू करने में जुटे हुए हैं। वहीं जिले में मूसलाधार बारिश ने मटर समेत नकदी फसलों पर कहर बरपाया है।
मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की मटर की खेती को नुकसान पहुंचने समेत सब्जियों को भी क्षति पहुंची है। इससे किसानों को अमूमन 50 लाख की चपत बीते तीन दिनों में मूसलाधार बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और बर्फबारी के कारण लगी है।
कृषि विभाग ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजी है। गौर रहे कि जिला के 90 प्रतिशत ग्रामीण खेतीबाड़ी कर अपना और परिवारों का भरण-पोषण कर रहे हैं। किसानों ने अपने खेतों में इस समय गेंहू समेत मटर और बेमौसमी सब्जियां लगाई हुईं है, जिनको तीन दिनों में हुई भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है।
चंबा के तीसा, सलूणी, साहो, सिल्लाघ्राट, कीड़ी, अठलुईं समेत अन्य क्षेत्रों में किसानों को अधिक नुकसान पहुंचा है। उधर, कृषि उपनिदेशक कुलदीप कुमार धीमान ने बताया कि तीसा, सलूणी समेत आस-पास के क्षेत्र में किसानों को 50 लाख का नुकसान हुआ है।
नुकसान की रिपोर्ट आलाधिकारियों को भेजी गई है। हरदासपुरा-टीवी वार्ड-पनेला मार्ग पर सरोथा नाला के पास भूस्खलन ग्रस्त रास्ता पार करने के लिए ग्रामीणों और विशेषकर स्कूली बच्चों को नाला पार कर ही दूसरे छोर पर पहुंचना पड़ रहा है।
शुक्रवार को मुख्यालय स्थित स्कूलों में पहुंचने के लिए विद्यार्थी जान जोखिम में डाल कर नाला पार करते नजर आए। हांलाकि, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की मशीनरी की ओर से दोपहर के समय मार्ग आवाजाही के लिए बहाल करवा दिया गया।
बावजूद इसके मौसम के बिगड़ते मिजाज के चलते इस रास्ते पर रात के समय आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं हैं। बता दें कि साहो, सिल्लाघ्राट, पनेला, मरेड़ी, सिल्लाघ्राट, जड़ेरा, कीड़ी, लंजी-चंबी, कलौता, सुंगल, भाला, सराहन समेत दर्जनों गांवों की ओर से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग इसी मार्ग से होकर जिला मुख्यालय चंबा आते-जाते हैं।