पंजाब में हर व्यक्ति का होगा मुफ्त इलाज, दवाएं और ऑपरेशन सब फ्री, सबको मिलेगा हेल्थ कार्ड : केजरीवाल 

दो दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान गुरुवार को केजरीवाल ने लुधियाना में प्रेस कांफ्रेंस की और पंजाब के लोगों को

पंजाब में हर व्यक्ति का होगा मुफ्त इलाज, दवाएं और ऑपरेशन सब फ्री, सबको मिलेगा हेल्थ कार्ड : केजरीवाल 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़   30-09-2021
 
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अपने मिशन पंजाब को आगे बढ़ाया। अपने दो दिवसीय पंजाब दौरे के दौरान गुरुवार को केजरीवाल ने लुधियाना में प्रेस कांफ्रेंस की और पंजाब के लोगों को छह गारंटी दी।
 
केजरीवाल ने घोषणा की कि पंजाब में सभी को मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने गारंटी दी कि सारी दवाइयां और सभी टेस्ट समेत इलाज मुफ्त किया जाएगा। हर व्यक्ति को हेल्थ कार्ड देंगे जिसमें उसकी हर जानकारी दर्ज होगी। 16000 मोहला क्लिनिक खोले जाएंगे।
 
 हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक होगा। सरकारी अस्पताल को ठीक किया जायगा। बड़े स्तर पर नए अस्पताल खोले जाएंगे किसी का रोड एक्सीडेंट होने पर पूरा इलाज सरकार करवाएगी।
 
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में लागू की गई मोहल्ला क्लिनिक योजना का आम लोगों को अच्छा फायदा मिल रहा है। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सेहत सुविधाओं का हाल सबसे बुरा है।
 
यहां पर सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर कुछ नहीं है। अगर लोग इलाज के लिए निजी अस्पताल का रुख करते हैं तो वहां उन्हें जमकर लूटा जाता है। 

इतना बड़ा मूलभूत ढांचा खड़ा करने के लिए पैसे के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि जब उनकी सरकार बनी तो दिल्ली कर्ज में डूबी थी। लेकिन, आज उनकी सरकार पर कर्ज नहीं है।
 
दिल्ली में एक ब्रिज को तैयार करने के लिए 300 करोड़ रुपये खर्च होने थे, लेकिन उनकी सरकार ने वही ब्रिज 150 करोड़ में तैयार कर दिया। ऐसे में बचे पैसे से मोहल्ला क्लिनिक खोल दिए।
 
पंजाब में सत्ता में आने के बाद इसी तरह पैसे का इंतजाम होगा। विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल ने किसानों को लुभाने के लिए एक नया दांव खेला। केजरीवाल ने साफ किया कि दिल्ली में पराली का हल करने के लिए एक दवा तैयार की है।
 
इस दवा का पराली पर छिड़काव करने के बाद 15 दिन में वह खाद में तब्दील हो जाती है। दिल्ली के किसानों को यह दवा उनकी सरकार मुफ्त दे रही है। अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह इस दवा को पंजाब के किसानों को भी मुफ्त में देंगे।
 
ताकी पराली को जलाने की जरूरत ही न रहे। वहीं केजरीवाल ने पराली जलाने के पीछे सरकार को जिम्मेदार ठहराया क्योंकि उन्होंने अभी तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है।
 
केजरीवाल ने साफ किया कि उन्होंने कभी पंजाब के किसानों को पराली जलाने पर दंडित करने की मांग नहीं की। यह झूठा प्रचार है अगर कोई साबित कर दे तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।