पझौता कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन 

पझौता कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 08-09-2021

राजकीय महाविद्यालय पझौता द्वारा हिमाचल प्रदेश के पूर्ण  राज्यत्व स्वर्णिम जयंती समारोह के उपलक्ष पर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने काफी संख्या में भाग लिया।

निबंध प्रतियोगिता में मीनाक्षी, संज्ञा व मुस्कान क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। साक्षी व शालिनी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में हिमानी, ऋषि राज व चंद्र मोहन को क्रमश पहले, दूसरे व तृतीय स्थान प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार के लिए दीक्षा व रीबिका ठाकुर का चयन हुआ।

नारा लेखन प्रतियोगिता में तमन्ना, पूनम व सविता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीसी कश्यप ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व राजस्व स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर महाविद्यालय के प्रतिभागी छात्रों को बहुत-बहुत बधाई दी तथा भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।  इस अवसर पर शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग मौजूद रहे।