पट्टा बरावरी में 12 मार्च को संपन्न होगा शिव महापुराण 

पट्टा बरावरी में 12 मार्च को संपन्न होगा शिव महापुराण 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 11-03-2021

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर  ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी के प्राचीन दुर्गा माता मंदिर के परिसर में 2 मार्च से  श्री शिव महापुराण चल रहा है। यहां महापुराण कथावाचक शशांक कृष्ण कौशल ने आज शिव-पार्वती विवाह की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने बहुत ही रोचक प्रसंगों का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि पार्वती को घोर तपस्या करके शिव जैसा वर प्राप्त किया। उन्होंने पूरा वृतांत सुनाते हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां दुर्गा माता मंदिर, काली मंदिर  और शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोग अल सुबह से ही मंदिरों में पहुंच गए थे।

इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से फल वितरण किया गया। कमेटी के प्रधान राम कौशल ने कहा कि शिव महापुराण 12 मार्च को संपन्न होगा। मंदिर कमेटी के डीडी कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को कथा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा।  इसके बाद विशाल भंडारे आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर रामचंद्र, तुला राम, अजीत कौशल, भूपेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।