पेट्रोल-डीजल के भाव ने बढ़ाई पहाड़ की गर्मी, 13 दिनों में 11 बार बढ़ी तेल की कीमतें 

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने देश के सभी हिस्सों में तेल के दामों को बढ़ा दिया है। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

पेट्रोल-डीजल के भाव ने बढ़ाई पहाड़ की गर्मी, 13 दिनों में 11 बार बढ़ी तेल की कीमतें 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  03-04-2022

 

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने देश के सभी हिस्सों में तेल के दामों को बढ़ा दिया है। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्र की बात की जाए तो यहां भी पिछले कुछ दिनों में लगातार पेट्रोल ​डीजल के रेट में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 13 दिनों में 11 बार भाव बढ़े हैं और इसका असर हिमाचल के सभी हिस्सों में ​देखने को मिला है।

 

रविवार तीन अप्रैल को हुई बढ़ोत्तरी के बाद हिमाचल में पेट्रोल 103.90 रुपये प्रति लीटर और 86.86 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. पेट्रोल में 78 पैसे, डीजल में 72 पैसे और स्पीड पेट्रोल में 78 पैसे बढ़ाए गए हैं। 

 

किस जिला में क्या रेट मिल रहा डीजल-पेट्रोल 
धर्मशाला – पेट्रोल 102.70 और डीजल 86.88 रुपये प्रति लीटर
मंडी – पेट्रोल 102.65 और डीजल 86.86 रुपये प्रति लीटर
शिमला – पेट्रोल 104 और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर – पेट्रोल 102.14 और डीजल 86.42 रुपये प्रति लीटर

 


चंबा – पेट्रोल 102.60 और डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर
हमीरपुर – पेट्रोल 102.17 और डीजल 86.43 रुपये प्रति लीटर
कांगड़ा – पेट्रोल 102.15 और डीजल 86.45 रुपये प्रति लीटर
किन्नौर – पेट्रोल 105.51 और डीजल 89.27 रुपये प्रति लीटर
सोलन – पेट्रोल 101.95 और डीजल 86.27 रुपये प्रति लीटर
ऊना – पेट्रोल 101.33 और डीजल 85.71 रुपये प्रति लीटर