पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए कारगर सिद्ध हो रहा चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 : कृतिका कुलहरी
पीड़ित बच्चों की सूचना देने के लिए चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क करें। यह नम्बर वर्ष के 365 दिन हर समय कार्यरत रहता है। यह जानकारी आज जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी
पीड़ित बच्चों की सूचना देने के लिए चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 पर सम्पर्क करें। यह नम्बर वर्ष के 365 दिन हर समय कार्यरत रहता है। यह जानकारी आज जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी। उन्होंने कहा कि सोलन जि़ला में इस हेल्पलाइन नम्बर से अभी तक 264 बच्चों को सहायता प्रदान की गई है।
कृतिका कुलहरी ने कहा कि जिला बाल संरक्षण समिति सोलन द्वारा 115 बच्चों को परामर्श प्रदान किया गया है। उन्होंने जिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे जि़ला के सभी स्कूलों में बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए कमेटी बनाकर काउंसलिंग करवाना सुनिश्चित करें तथा कमेटी में अध्यापकों तथा गांव के लोगों को भी शामिल करें। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक संतोष शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोलन सुरेंद्र तेगटा , जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय सिंह, बाल संरक्षण समिति के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।