पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी : एडीसी

समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति तथा जिला स्तरीय पोषाहार  समिति की बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाना सुनिश्चित करें अधिकारी : एडीसी
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  01-01-2022
 
समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति तथा जिला स्तरीय पोषाहार  समिति की बैठक आज अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
 
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह योजना के तहत दिए गए लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में पूरा कर योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
 
पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृृष्टिगत आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के न आ पाने के कारण लाभार्थियों के अभिभावकों को पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत टेक होम राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
 
योजना के तहत वर्ष 2021-22 के दौरान जिला में 6 माह से 3 वर्ष तथा 3-6 वर्ष तक की आयु वर्ग के 28 हजार 244 बच्चों  तथा 5 हजार 905 गर्भवती तथा धात्री महिलाओं को टेम होम राशन उपलब्ध करवाया गया ।
 
 इसी प्रकार बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक, भाषा एवं  सामाजिक विकास को लेकर शालापूर्व शिक्षा कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को व्हाट््स ऐप तथा गृृह भ्रमण के दौरान बच्चों की माताओं एवं अभिभावकों के माध्यम से बच्चों को शालापूर्व गतिविधियां करवाई जा रही हैं।
 
योजना के तहत जिला में 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के 16 हजार 266 बच्चों को कवर किया गया है जिसमें से 8 हजार 163 बच्चे आंगनवाड़ी केन्द्रों, 4 हजार 291 बच्चे विभिन्न निजी स्कूलों, 3 हजार 778 बच्चे सरकारी स्कूलों तथा 34 बच्चे विभिन्न क्रैच केन्द्रों/ बालवाड़ी के शामिल हैं।
 
 बैठक में बाल पोषाहार टाॅप-अप योजना, आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों की नवीनतम स्थिति, आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण, बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, स्वयं रोजगार योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृृ संबल योजना, सशक्त महिला योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान, सशक्त महिला योजना, महिला शक्ति केन्द्रों, प्रधानमंत्री मातृृ वंदना योजना, वन स्टाॅप सैंटर इत्यादि कार्यक्रमों तथा योजनाओं के अंतर्गत विभाग द्वारा की गई प्रगति की भी समीक्षा की गई। 
 
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, समस्त जिला परिषद पार्षदगण, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कुमारी, स्वास्थ्य विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अतुल गुप्ता, जिला कार्यक्रम समन्वयक नीरज शर्मा के अतिरिक्त अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।