प्री-जनमंच कार्यक्रम के तहत तीन पंचायतों में अधिकारियों ने किया योजनाओं का निरीक्षण
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 09-09-2021
जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत देवठी मंझगांव ,कुडू लवाणा व डिबर में प्री-जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन अधिकारियों की टीम के साथ मौके पर पहंचे और लोगों की समस्याओं को सुना तथा जनमंच के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए।
एसडीएम ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि जन मंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का निपटारा उनके घरद्वार पर ही किया जा रहा है।
उन्होंने पंचायत के लोगों से आग्रह किया कि वह अपनी समस्याओं व शिकायतों से संबंधित आवेदन पत्र पंचायत सचिवों के पास प्रस्तुत करें ताकि जनमंच कार्यक्रम से पूर्व उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड राजगढ़ की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोली में 12 सितम्बर को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए चयनित पंचायतों के लोगों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने प्री-जनमंच में उपस्थित लोगों को बताया कि जनमंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति व जनजाति प्रमाण-पत्र, राजस्व रिकार्ड, किसान/बागवानी कार्ड, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन, मकान की मरम्मत हेतु आर्थिक मदद, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इंकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनाने व नवीनीकरण आदि विभिन्न प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस दौरान बागवानी, कृषि, स्वास्थ्य, पशुपालन तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया ताकि पात्र लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सके।
तहसील कल्याण अधिकारी विजय चौहान ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, अनुसूचित जाति व जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवास निर्माण/मुरम्मत योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया, नायब तहसीलदार सीस राम, पशु चिकित्सा अधिकारी प्रवीण ठाकुर, बीईओ राज कुमारी, एसडीएससीओ चन्द्र शेखर शर्मा सहित एचआरटीसी प्रभारी विरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।