प्री जनमंच कार्यक्रम को लेकर एडीसी सिरमौर ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन किया रवाना
जनमंच कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से आज उपायुक्त कार्यालय नाहन से एक वाहन रवाना किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-03-2022
जनमंच कार्यक्रम को लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से आज उपायुक्त कार्यालय नाहन से एक वाहन रवाना किया गया।
एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वाहन लोगों को गांव गांव जाकर जागरूक करते हुए जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाने के प्रति जानकारी देगा।
एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 3 अप्रैल जनमंच कार्यक्रम का आयोजन जमटा खेल मैदान में होने जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि इसके तहत प्री जनमंच के जो कार्यक्रम हैं वह 2 अप्रैल तक चलेंगे। जिनके लिए लोगों को जागरूक करने के मकसद से एक जागरूकता वाहन रवाना किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि आज पँजाहल में प्री जन मंच कार्यक्रम को लेकर एक कैंप का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी यहां लोगों की समस्याओं का निपटारा करेंगे ।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जहां 3 अप्रैल को जनमंच कार्यक्रम में अपनी समस्याओं को रखने के लिए भी लोग पहुंचे और उन्हें संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखते हुए नोट करवाएं ताकि समय रहते 3 अप्रैल को सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके ।