परीक्षाएं स्थगित करने के बाद दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी करेंगे रिवीजन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-04-2021
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर 17 मई तक दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित करने के बाद सरकार ने इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए रिवीजन को शुरू करने का फैसला लिया है।
मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों और स्कूल प्रिंसिपलों को इस बाबत पत्र जारी किया गया है।
शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने के लिए सिलेबस को दोबारा दोहराने को कहा गया है।
ऑनलाइन माध्यमों से संबंधित विषयों के शिक्षक 17 मई तक पाठ्यक्रम, मूल अध्याय और अवधारणों को दोहराएंगे। एक मई को बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं के भविष्य को लेकर सरकार फैसला लेगी।
फिलहाल सरकार ने 17 मई तक परीक्षाओं को टाल दिया है। ऐसे में सरकार ने अब पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों की रिवीजन पर जोर देने का फैसला लिया है।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की एक-एक विषय की परीक्षा हो चुकी है। ऐसे में अन्य परीक्षाओं के शुरू होने के बाद विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।
इसके लिए सिलेबस का रिवीजन करवाने को कहा गया है। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों और शिक्षकों को इन निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।
सरकारी स्कूलों की नॉन बोर्ड कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का हर सप्ताह के शनिवार को ऑनलाइन माध्यमों से ज्ञान जांचा जाएगा।
इन दिनों बिना परीक्षा परिणाम के अगली कक्षाओं में प्रमोट किए गए नॉन बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को पुरानी कक्षा के सिलेबस का रिवीजन करवाया जा रहा है।
ऐसे में शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि सप्ताह भर करवाई जाने वाले पढ़ाई के आधार पर हर शनिवार को टेस्ट भी लिया जाएगा। इस टेस्ट के मूल्यांकन के बाद कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।