परीक्षाओ से पहले सभी छात्रों को लगवाई जाए वैक्सीन : NSUI

परीक्षाओ से पहले सभी छात्रों को लगवाई जाए वैक्सीन : NSUI

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   23-06-2021
 
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश ईकाई ने प्रदेश मे बिना टीकाकरण के परीक्षाओ को करवाने की कड़ी आलोचना की|  NSUI के प्रदेश अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को ADC(Aides-de-camp) के  माध्यम  से स्तिथि से अवगत करवाया। 

छत्तर सिंह ठाकुर ने बताया की प्रदेश सरकार ने विश्व विद्यालय के साथ मिलकर परीक्षाओ को करवाने का ऐलान तो कर दिया लेकिन  टीकाकरण के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। 

NSUI को छात्रों के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़  मंजूर नही, उन्होंने बताया की सरकार को पहले छात्रों को टिकाकरण पर ध्यान देना चाहिए था इसी को लेकर उन्होंने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत करवाया और उनसे निवेदन कर मामले की गंभीरता को देखते हुए दखल देकर छात्रों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रदेश सरकार व वि ० वि ० प्रशासन को निर्देश देने की मांग की /

उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया की सभी छात्रों  कोवैक्सीन जल्दी जल्दी लगवाने के लिए महाविद्यालय वार vaccination centre बना छात्रों को वैक्सीन लगाई जाए अन्यथा NSUI के विरोध के लिए विश्व विद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार तैयार रहे। 

NSUI छात्रहितों के मुद्दो को प्रमुखता से उठाने मे कोई कमी नही छोड़ेगी और जब तक सभी छात्रों को vaccination नही लगाई जाती तब तक परीक्षाओ का विरोध जारी रखेगी| इस मौके पर NSUI प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट , चंदन महाजन, नितिन देष्टा  विशेष रूप से उपस्थित रहे।