प्रतिबंधित होने के बावजूद भी दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रहा तंबाकू गुंटका

प्रतिबंधित होने के बावजूद भी तंबाकू, गुटका और पान मसाला दुकानों पर खुलेआम बिक रहा है। इस बारे पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग अर्थात  किसी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही

प्रतिबंधित होने के बावजूद भी दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रहा तंबाकू गुंटका

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   07-03-2022

प्रतिबंधित होने के बावजूद भी तंबाकू, गुटका और पान मसाला दुकानों पर खुलेआम बिक रहा है। इस बारे पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग अर्थात  किसी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही  है। गौर रहे  कि करीब 12 वर्षं पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा तंबाकू गुटका इत्यादि पर प्रतिबंध लगाया गया था। 

ताकि युवा पीढ़ी तंबाकू के  नशे की लत से बचाया जा सके । सूत्रों के मुताबिक सरकार द्वारा तंबाकू गुटका को प्रतिबंतिधत करने बारे  नियमों में कोई प्रावधान  नहीं किया गया है। 

ताकि इसका कार्यान्वयन सही परिप्रेक्ष्य हो सके। प्रतिबंधित नियमों के अनुसार किसी भी विभाग को  जुर्माना करने इत्यादि की शक्तियां नहीं दी गई है। जिस कारण सरकार द्वारा तंबाकू गुटका पर लगाया प्रतिबंध फील्ड में कामयाब नहीं हो पाया है। कार्यान्वित करने वाला स्वास्थ्य विभाग को सरकार ने शक्तिविहीन  बनाया गया है।

बता दें कि शहरी व ग्र्रामीण  क्षेत्रों की करियाना की दुकानों पर प्रतिबंध के आड़ में  कारोबारी दो गुने दाम पर तंबाकू गुटका बेच रहे है । पुलिस विभाग द्वारा चिटटे, शराब, अफीम और चरस बारे बड़ी मुस्तैदी के साथ धड़पकड़ की जा रही है परंतु तंबाकू, गंुटका और पान मसाला बारे सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पान मसाला की दुकानों पर तंबाकू व  गुंटका के पाॅउच को छिपाकर बेचा जाता है । व्यक्ति की मांग पर इसे   दुंगने रेट पर बेचा जाता है और तंबाकू का सेवन व्यक्ति प्रिंट रेट से अघिक दाम देने में कोई गुरेज नहीं करते हैं। तंबाकू और गुटका का सेवन सबसे ज्यादा कामगार व बेरोजगार युवाओं द्वारा किया जा रहा है। 

ग्रामीण परिेवेश में 70 प्रतिशत व्यक्तियों  की जेब में तंबाकू गुटका का पाॅउच हर समय उपलब्ध रहता  है। शैक्षणिक संस्थानों व कार्यालयों के आसपास तंबाकू के खाली पाॅउच देखने को मिलते हैं । सरकार द्वारा हर वर्ष तंबाकू गुटका के दुष्प्रभाव बारे व्यापक प्रचार किया जाता है।  

बावजूद इसके तंबाकू और गुटका धड़ल्ले से बिक रहा है। कामगार दिनभर तंबाकू गुंटका का सेवन करके  अपना काम शुरू करते हैं। जबकि तंबाकू गुटका का सेवन  शराब व चरस से नशा से अधिक हानिकारक है।

बुंद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि सरकार द्वारा तंबाकू गंुटका पर लगाए प्रतिबंध नाकाम साबित हो रहे हैं। इस प्रतिबंध को भी अफीम चरस चिटटा की भांति कारगर ढंग से कार्यान्वित किया जाना चाहिए। इनका तर्क है कि तंबाकू गंुटका के इस्तेमाल से युवा पीढ़ी सर्वाधिक प्रभावित हो रही है और इस बारे किसी स्तर पर भी कोई  चैकिंग नहीं की जा रही है । सरकार द्वारा भी इस बारे  कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। 

मात्र कागजों में प्रतिबंध लगाने से कारोबारी का धंधा अच्छी तरह फलफूल रहा है। लोगों की मांग है कि तंबाकू गुटका पर लगाए गए प्रतिबंध को सही परिप्रेक्ष्य में लागू किया जाए ताकि युवाओं का भविष्य धूमिल होने से बच सके।

बीएमओ मशोबरा डाॅ0 राकेश प्रताप ने बताया कि विभाग द्वारा तंबाकू गुटका के दुष्प्रभाव बारे लोगों को समय समय जागरूक किया जाता है। उन्होने स्पष्ट किया कि तंबाकू गुटका की दुकानों पर छापामारी अथवा जुर्माना करने की विभाग के पास कोई शक्तियां निहीत नहीं है।