प्रदेश के उपभोक्ताओं को ऑनलाइन मिलेगी पूरे सामान की जानकारी, विभाग ने शुरू की वेबसाइट

प्रदेश के उपभोक्ताओं को ऑनलाइन मिलेगी पूरे सामान की जानकारी, विभाग ने शुरू की वेबसाइट

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   24-02-2021

हिमाचल प्रदेश के  5011 सरकारी डिपुओं का पूरा स्टॉक अब उपभोक्ता ऑनलाइन देख सकेंगे। हर माह डिपुआें में कौन सी दाल व कितना राशन उपलब्ध है, यह देखना भी आसान हो जाएगा। दरअसल खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने ईपीडीएस डॉट कॉम वेबसाइट शुरू कर दी है। 

उपभोक्ता यह वेबसाइट खोलने के बाद ऑनलाइन करंट एफपीएस स्टॉक पर जाकर अपना राशन कार्ड नंबर या कोड डालेंगे। उसके बाद ऑनलाइन संबंधित डिपो की जानकारी आ जाएगी कि इस बार डिपो में क्या-क्या उपलब्ध है। 

खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने हालांकि इसके साथ ही यह भी छूट दी है कि अगर किसी उपभोक्ता के पास अपना राशन कार्ड नंबर नहीं है, तो वह जिला का नाम व ब्लॉक का नाम एंटर कर भी अपनी फेयर प्राइस शॉप को ट्रेस कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार राज्य के करीब सभी सरकारी डिपुओं को इस सुविधा के लिए ऑनलाइन कर दिया है। केवल जनजातीय क्षेत्र, जहां बायोमीट्रिक मशीनें नहीं चलती, वहां यह सुविधा ऑनलाइन नहीं है। महत्त्वपूर्ण यह है कि सरकारी डिपुओं में कितना स्टॉक आया है व कितना अभी तक उपभोक्ताओं को दे दिया गया है, यह भी ऑटोमैटिकली ही अप व डाउन होता रहेगा। 

खाद्य आपूर्ति विभाग का दावा है कि गोदाम से डिपो संचालकों ने कितना राशन उठाया है, यह जानकारी भी ऑनलाइन ईपीडीएस डॉट कॉम पर उपलब्ध करवाई जाएगी। 

गौर हो कि प्रदेश के जिन सरकारी डिपुओं में बायोमीट्रिक मशीनें लगी हैं, उन मशीनों के माध्यम से जैसे ही उपभोक्ताओं की ट्रांजेक्शन होगी, वैसे ही स्टॉक कम होने की अपडेट ऑटोमैटिकली होती रहेगी।

हिमाचल प्रदेश में 5011 सरकारी डिपो हैं, जिसमें से 3265 को-ऑपरेटिव सोसायटी के अंर्तगत हैं, वहीं 1646 अलग से चल रहे हैं। 14 पंचायत व 20 महिला मंडल के तहत चल रहे हैं।

इसके साथ ही हिमाचल में 13 लाख 50 हजार 529 राशन कार्डधारक हैं, जिसमें दो लाख 19 हजार 481 बीपीएल, दस लाख 52 हजार 348 एपीएल राशन कार्डधारक हैं। वहीं, 78 हजार 700 एएवाई यानी की अंत्योदय के कार्ड हैं।

<a href=""><img src="https://www.youngvarta.com/uploads/blocks/block_6033d5d2cad5d.jpg" alt=""></a>
13 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि डिपुओं में एक साथ न तो भीड़ होगी और न ही उपभोक्ताओं के ज्यादा चक्कर लगेंगे। लाखों उपभोक्ताओं को यह शिकायत रहती थी कि डिपुओं में कई बार वह राशन नहीं मिलता, जिसकी जरूरत होती है, ऐसे में दिक्कत होती है। 

हर महीने यह अपडेट अब वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। अगर किसी माह डिपो में दाल, चीनी या फिर रिफाइंड नहीं होगा, तो यह भी वेबसाइट पर अपलोड होगा। विभाग ने सभी डिपुओं की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।