प्रदेश के डाकघरों में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करवाने के लिए अब डिजिटल भुगतान की मिलेगी सुविधा  

हिमाचल प्रदेश के डाकघरों में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करवाने के लिए अब उपभोक्ताओं को डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ताओं को नकद राशि देने से छुटकारा मिलेगा

प्रदेश के डाकघरों में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करवाने के लिए अब डिजिटल भुगतान की मिलेगी सुविधा  

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    27-05-2022

हिमाचल प्रदेश के डाकघरों में रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करवाने के लिए अब उपभोक्ताओं को डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलेगी। उपभोक्ताओं को नकद राशि देने से छुटकारा मिलेगा। 

रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करवाने वाले काउंटरों के पास डाक विभाग क्यूआर कोड लगवाएगा। इसे स्कैन कर उपभोक्ता रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट का मूल्य शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकेंगे।

पहले रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करवाने के लिए उपभोक्ताओं को नकद भुगतान करना पड़ता था। अब नकदी साथ लेकर आने की जरूरत नहीं है।

फिलहाल, यह सुविधा विभाग ने मुख्य डाकघरों में ही शुरू की है। जल्द उप डाकघरों में भी क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू होगी।

प्रवर अधीक्षक डाक विभाग मंडल हमीरपुर नरेंद्र कुमार ने कहा कि फिलहाल मुख्य डाकघरों में क्यूआर कोड से रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट करवाने के लिए लोग भुगतान कर सकते हैं। जल्द अन्य डाकघरों में भी यह सुविधा मिलेगी।