प्रदेश के विद्यालयों को निर्देश जारी, स्कूलों में चैक होंगे आठवीं के पेपर
प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अब कक्षा आठवीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद यह तय किया है कि पेपर के मूल्यांकन का काम स्कूल क्लस्टर स्तर पर होगा। इस बारे में सभी स्कूलों को निर्देश जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-12-2022
प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अब कक्षा आठवीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद यह तय किया है कि पेपर के मूल्यांकन का काम स्कूल क्लस्टर स्तर पर होगा। इस बारे में सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें संबंधित स्कूलों में शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी जाएगी, ताकि वे अपने सब्जेक्ट के पेपर चैक कर सकें।
स्कूल प्रिंसीपल या हैडमास्टर यह तय करेंगे कि स्कूल के टीचर मूल्यांकन के कार्य पर ध्यान दें, ताकि समय पर ये पेपर चैक हो सकें। इसके बाद ये पेपर धर्मशाला बोर्ड भेजे जाएंगे और एचपी बोर्ड ही रिजल्ट जारी करेगा।
इससे पहले पिछली डेटशीट के अनुसार, परीक्षा 28 नवंबर से शुरू हो रही थी, लेकिन नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा एक दिसंबर शुरू की गई थी और अब ये परीक्षाएं 12 दिसंबर को खत्म होंगी और उसके बाद पेपर के मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा। प्रदेश के स्कूलों में इन दिनों आठवीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की तरफ से सभी परीक्षाओं का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जा रहा है। इस दौरान परीक्षा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जा रही है। छात्रों को परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, पेजर, सेल्युलर फोन और अन्य गैजेट सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।