प्रदेश में आज से डिग्री कॉलेजों में नियमित कक्षाएं होंगी शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-02-2021
हिमाचल प्रदेश में सोमवार से डिग्री कॉलेजों में नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। सभी कॉलेजों में सैनिटइजेशन का काम कर लिया गया है। कॉलेजों में पांच फरवरी तक शीतकालीन छुट्टियां घोषित की गई थीं।
बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आठ फरवरी से कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सभी कॉलेजों में माइक्रो प्लान बनाए गए हैं।
इन प्लान के तहत ही कॉलेजों में कक्षाएं शुरू होंगी। अधिक विद्यार्थियों की संख्या वाले कॉलेजों में सुबह-शाम के सत्र में या एक दिन छोड़कर कक्षाएं लगाने का प्रिंसिपलों की माइक्रो प्लान तैयारी किया है।
उधर, सरकाघाट उपमंडल के स्कूल भी सोमवार से खुल जाएंगे। बीते दिनों उपमंडल के स्कूलों में कुछ शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर सात फरवरी तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया था।