प्रदेश में नाबार्ड के तहत लोक निर्माण विभाग के 50 बड़े प्रोजेक्ट समेत अन्य महकमों पर मुंबई में होगा फैसला
प्रदेश में नाबार्ड के तहत लोक निर्माण विभाग के 50 बड़े प्रोजेक्ट समेत जलशक्ति और दूसरे महकमों पर फैसला अब मुंबई में होगा। प्रोजेक्ट सेंक्शन कमेटी (पीएससी) प्रदेश से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेगी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-06-2022
प्रदेश में नाबार्ड के तहत लोक निर्माण विभाग के 50 बड़े प्रोजेक्ट समेत जलशक्ति और दूसरे महकमों पर फैसला अब मुंबई में होगा। प्रोजेक्ट सेंक्शन कमेटी (पीएससी) प्रदेश से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेगी, इस फैसले से पहले मुंबई में ही प्रोजेक्ट पर मंथन होगा।
इसके लिए प्रदेश में विभागों के आलाधिकारी मुंबई रवाना होंगे। ये अधिकारी इसी महीने मुंबई में प्रस्तावित इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। लोक निर्माण विभाग ने इसी महीने प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने की संभावना जताई है।
बता दें कि विभाग के 50 प्रोजेक्ट कतार में हैं। ये तमाम प्रोजेक्ट करीब 250 करोड़ रुपए के हैं। इनकी वेरिफिकेशन से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं। पीएससी को इन प्रोजेक्ट को मंजूरी देनी है। लोक निर्माण विभाग ने इन प्रोजेक्ट को पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान मार्च से पहले ही भेज दिया था।
इन प्रोजेक्ट में ग्रामीण इलाकों में सड़कों और पुलों का निर्माण शामिल हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की मंजूरी में देरी की वजह से लोनिवि ने अपना ध्यान अब नाबार्ड पर केंद्रित कर दिया है, ताकि सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया प्रभावित न हो। फिलहाल, सभी प्रोजेक्ट्स को जून महीने में मंजूरी की संभावना बनी हुई है। मुंबई में होने वाली इस बैठक की तारीख तय होते ही लोक निर्माण विभाग और जलशक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव इनमें हिस्सा लेने के लिए मुंबई जाएंगे।
यहां विभाग के प्रोजेक्ट और इससे ग्रामीण इलाकों को होने वाले फायदों का पिटारा पीएससी के सामने खोलेंगे। उधर, दोनों विभागों के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस बैठक की तारीख जल्द तय होगी और नाबार्ड के तहत फंसे प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति मिल जाएगी। नाबार्ड में दूसरी लिस्ट पर भी काम हो रहा है इस लिस्ट को पीएससी की बैठक और पुराने प्रोजेक्ट्स को मंजूरी के बाद मुंबई भेजा जाएगा।