प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री के दो वाहनो को  राज्यापल ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

लोगो की मदद के लिए रेड क्रॉस आगे आया है और प्राभवित क्षेत्रों में  राहत सामग्री भेजी जा रही है। रेड क्रॉस द्वारा शिमला से 7 गाडिया अब तक मंडी कुल्लू ऊना भेज चुके है।

प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री के दो वाहनो को  राज्यापल ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      18-07-2023

हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों  बारिश से कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए है। इन लोगो की मदद के लिए रेड क्रॉस आगे आया है और प्राभवित क्षेत्रों में  राहत सामग्री भेजी जा रही है। रेड क्रॉस द्वारा शिमला से 7 गाडिया अब तक मंडी कुल्लू ऊना भेज चुके है।

वही मंगलवार को राजभवन से राहत सामग्री की दो वाहनो को  राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा हरी झंडी दिखा कर कुल्लू के लिए रवाना किया। राज्यापल शिव प्रताव शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बारिश से काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है खासकर मंडी कुल्लू मैं कई लोग बेघर हो गए हैं ऐसे में लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के लिए रेडक्रॉस द्वारा इन क्षेत्रों में गाड़ियां भेजी जा रही है। 

न्होंने कहा कि सबसे अधिक जरूरत प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने की है। जिसके लिए प्रदेश सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय दल भी हिमाचल का दौरा करेगा। 

इस बीच केंद्र द्वारा भी फौरी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आपदा  कोष का गठन किया गया है। सभी लोगो को इस आपदा कोष में अंशदान करने के लिए आगे आना चाहिए।