पर्यटन और बागवानी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए खड़ापत्थर-मंढोल रोड को किया जाएगा चौड़ा : रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि खड़ापत्थर-मंढोल रोड को चौड़ा किया जाएगा ताकि स्थानीय निवासियों के पर्यटन और बागवानी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके। रोहित ठाकुर ने जुब्बल उपमंडल की मंढोल ग्राम पंचायत में 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित लोक भवन तथा 24 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन कार्यालय का लोकार्पण
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-05-2023
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि खड़ापत्थर-मंढोल रोड को चौड़ा किया जाएगा ताकि स्थानीय निवासियों के पर्यटन और बागवानी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिल सके। रोहित ठाकुर ने जुब्बल उपमंडल की मंढोल ग्राम पंचायत में 40 लाख रुपये की लागत से निर्मित लोक भवन तथा 24 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन कार्यालय का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मंढोल में 01 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बन रहे आउटडोर स्टेडियम का भी शिलान्यास किया। लीग-2 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि वर्तमान राज्य सरकार दूर दराज के क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों को मजबूत करने और कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों के 5970 पद भरेगी।