पर्यटन नगरी मनाली में भजोगी नाले में बाढ़ आने से घरों सहित बस स्टैंड जलमग्र

पर्यटन नगरी मनाली में शहर के बीचों बीच बहने वाले भजोगी नाले में बाढ़ आने से व्यापक नुकसाना हो गया है। बुधवार सुबह छह बजे अचानक नाले में बाढ़ आ जाने से पानी वार्ड एक, दो व तीन में जा घुसा

पर्यटन नगरी मनाली में भजोगी नाले में बाढ़ आने से घरों सहित बस स्टैंड जलमग्र

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     13-07-2022

पर्यटन नगरी मनाली में शहर के बीचों बीच बहने वाले भजोगी नाले में बाढ़ आने से व्यापक नुकसाना हो गया है। बुधवार सुबह छह बजे अचानक नाले में बाढ़ आ जाने से पानी वार्ड एक, दो व तीन में जा घुसा।

साथ हो वोल्वो बस स्टैंड भी नाले में तबदील हो गया। तंग नालियों के चलते भारी बारिश होने की सूरत में पानी सडक़ से होते हुए घरों में घुस रहा है।

एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया है कि नदी नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें। दूसरी ओर वोल्वो बस स्टैंड की हालत पहले ही खस्ता है।

भजोगी निवासी दीपक, विजय, बीर सिंह, राकेश व बलबिंद्र ने बताया कि सुबह छ: बजे अचानक भजोगी नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी नालियों से होते हुए घरों में जा पहुंचा।

नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने बताया कि नाले में बाढ़ आने से पानी घरों सहित वोल्वो बस में घुस गया। नालियों की हालत सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। उधर एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर ने लोगों से आग्रह किया कि वो नदी नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें।