पूर्व विद्यायक क्रिनेश जंग चौधरी पहुंचे रामलीला मैदान,सात साल का आयान धरने में शामिल

उपमंडल पांवटा साहिब में गौ सरंक्षण के लिए पांच दिन व लगभग 120 घण्टे से अनशन पर बैठे सचिन ओबरॉय से मिलने व उनके समर्थन के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी रामलीला मैदान में पहुंचे......

पूर्व विद्यायक क्रिनेश जंग चौधरी पहुंचे रामलीला मैदान,सात साल का आयान धरने में शामिल

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   23-10-2021

उपमंडल पांवटा साहिब में गौ सरंक्षण के लिए पांच दिन व लगभग 120 घण्टे से अनशन पर बैठे सचिन ओबरॉय से मिलने व उनके समर्थन के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी रामलीला मैदान में पहुंचे व मीडिया से रुबरु हुए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी एक तरफ गौ माता के नाम से वोट मांगती आयी है ,ओर दूसरी तरफ गौ माता के सरक्षंण के लिए अनशन पर बैठे सचिन ओबरॉय की मांगें तो क्या माननी बल्की उनको अनशन से हटाने के लिए प्रशासन व पुलिस का बल प्रयोग कर रही है।

जब ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी आये ही थे तो आश्वासन तो दिए लेकिन कम से कम अनशन तो तुड़वा सकते थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इस कार्य मे सचिन के पूरी तरह साथ ही व खुद उनके साथ आंदोलन मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इनकी मागों को माने ताकि देश और प्रदेश में गौ माता को सुरक्षित स्थानों गौशालों में रखा जा सके।

इस आंदोलन में कई सामाजिक संस्थाओं व लोगो का सचिन को समर्थन मिल रहा है। इसके इलवा एक सात साल की छोटा बच्चा आयान बहुता भी इस आंदोलन में शामिल हो गया है व गो माता को बचाने के लिए सरकार से अपील कर रहा है।