पार्श्व गायक मोहित चौहान ने प्रदेश सरकार को सौंपी 3 करोड़ की कोविड सामग्री
हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले पार्श्व गायक मोहित चौहान ने शिमला में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रोजेक्ट बजरंगी और निवेश हिमाचल के लिए अभियान के तहत कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए सरकार को 3 करोड़ की सामाग्री समर्पित
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-03-2022
हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले पार्श्व गायक मोहित चौहान ने शिमला में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रोजेक्ट बजरंगी और निवेश हिमाचल के लिए अभियान के तहत कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए सरकार को 3 करोड़ की सामाग्री समर्पित की। जिसको मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ विभाग के सपुर्द किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ने मदद के लिए मोहित चौहान का आभार जताया और कहा कि कोविड से लड़ाई लड़ने सभी लोगों के सहयोग जरूरी है। पार्श्व गायक मोहित चौहान की इससे पहले भी कोविड में प्रदेश और देश में जरूरत मंदो की मदद कर चुके हैं।जो सामग्री दी गई है उससे कोविड से लड़ाई लड़ने में प्रदेश वासियों को काफ़ी मदद मिलेगी।
इस मौके पर पार्श्व गायक मोहित चौहान ने सरकार के कोविड से लड़ने में प्रबंधनों की प्रशंसा की और कहा कि वे हिमाचल के बेटे हैं और इस कोविड के संकट में सभी को लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। तभी इस महामारी से लोग बच सकते हैं। भविष्य में भी प्रदेश सरकार के साथ मिल कर लोगों की मदद करते रहेंगे।