यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 25-07-2022
बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति कार्यकारिणी की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दास चौधरी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बार बार आग्रह करने पर भी न तो मिलने का समय दे रहे हैं और न ही जो पत्र समिति ने मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों को भेजे उसका जबाव दे रहे हैं।
इसका अर्थ यही निकलता है कि वह एकतरफा बल्ह के किसानों को उजाड़ने के लिए कृतसंकल्प हैं। कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एक मत से हवाई अड्डे के विरोध में कड़े से कड़ा संघर्ष करने का निर्णय लिया गया।
कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में 5 अगस्त से 7 अगस्त तक गावँ गावँ में संपर्क अभियान तेज कर उसके पश्चात 9 अगस्त को समस्त क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली जायगी।
इसमें समिति के अध्यक्ष जोगिंदर वालिया , परस राम उपाध्यक्ष हिमाचल किसान सभा , कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दास चौधरी , हरी राम , श्याम लाल,सोहन लाल ,सरवन कुमार, जय राम सैनी , पूरण सैनी,नरेंद्र सिंह, पम्मी,बलवंत सैनी,राजू वालिया,
कैप्टन प्रेम दास,रामजी दास,जगदीश चंद्र,अमर सिंह वालिया , गुलाम रसूल , दिला राम, सुरेंद्र कुमार, शेर सिंह वालिया , हेम राज सैनी , भवानी सिंह , नन्द लाल , जय राम वालिया , नन्दलाल चौधरी ,पदमाराम , मनी राम, सायरू राम , प्रेम दास आदि शामिल हुए।