पुलिस ने दो दिनों में सुलझाई 14 लाख की ज्वैलरी चोरी का मामला , कानपुर से पकड़ा चोर 

नाहन पुलिस ने शहर के गुंनुघाट घाट से ज्वैलरी चोरी मामले में पश्चिम बंगाल के एक आरोपी को दो दिनों के भीतर गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर नाहन में आज  डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह पत्रकारों से बातचीत की

पुलिस ने दो दिनों में सुलझाई 14 लाख की ज्वैलरी चोरी का मामला , कानपुर से पकड़ा चोर 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-04-2023
 
नाहन पुलिस ने शहर के गुंनुघाट घाट से ज्वैलरी चोरी मामले में पश्चिम बंगाल के एक आरोपी को दो दिनों के भीतर गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर नाहन में आज  डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह पत्रकारों से बातचीत की। दरअसल नाहन में एक ज्वेलरी की दुकान में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के एक शख्स ने 24 अप्रैल को चोरी की वारदात को अंजाम दिया और यहां से करीब 14 लाख लेकर फरार हो गया जिसकी 25 अप्रैल को ज्वैलरी शॉप मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। 
 
 
पुलिस के पास आरोपी का आधार कार्ड एकमात्र आरोपी तक पहुंचने का जरिया था। पुलिस ने आधार कार्ड में बताए गए पते के आधार पर रूट पकड़ा और आरोपी की तलाश शुरू की। जिला पुलिस द्वारा मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी की तलाश के लिए तुरन्त पुलिस टीम का गठन किया गया तथा निकटवर्ती क्षेत्रों/ राज्यों की स्थानीय पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया। 
 
 
परिणाम स्वरूप जिला सिरमौर पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से उपरोक्त आरोपी को कल दिनांक 27 अप्रैल को कानपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। टीम में थाना प्रभारी नाहन सहायक उप- निरीक्षक भूपिंदर सिंह,  राजवीर व नीतीश कुमार, साइबर सेल नाहन शामिल रहे। डीएसपी ने बताया कि रूट ट्रैक करने के साथ-साथ आरोपी की फोन लोकेशन भी पुलिस के लिए मददगार साबित हुई। 
 
 
वहीं आरोपी के परिजन बार-बार ज्वेलरी शॉप मालिक से संपर्क कर रहे थे कि उनके पति कहां है और उनका कोई पता नहीं चल रहा है जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया कि यह शख्स चोरी का माल लेकर अपने घर की ही तरफ जा रहा है। कानपुर रेलवे पुलिस के सहयोग से आरोपी व्यक्ति को कानपुर से गिरफ्तार गया। आरोपी व्यक्ति को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा पुलिस को उम्मीद है कि पुलिस रिमांड के दौरान कई और बातों का भी खुलासा हो सकता है।