पल्स पोलियो अभियान के तहत जिला में 60 हजार बच्चो को पिलाई पोलियो ड्रॉपस
पल्स पोलियो अभियान के तहत सिरमौर जिला में 60800 से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है जिला भर में पोलियो पिलाने के लिए 538 पोलियो बूथ बनाए
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-02-2022
पल्स पोलियो अभियान के तहत सिरमौर जिला में 60800 से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है जिला भर में पोलियो पिलाने के लिए 538 पोलियो बूथ बनाए गए हैं जिसके मद्देनजर 2152 कर्मचारी नियुक्त किए गए है।
जिला मुख्यालय नाहन धगेडा ब्लॉक द्वारा 98 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई। BMO धगेडा मोनिषा अग्रवाल ने बताया कि सभी बूथों पर चार चार कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में प्रवासी कामगारों के बच्चों व बसों में सफर कर रहे बच्चों को देखते हुए दो मोबाइल टीमों का गठन भी इस ब्लॉक में किया गया है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो पीने से ना छूटे।
बूथों का WHO की टीम सदस्यों ने भी निरीक्षण किया। टीम सदस्य काजल पठानिया ने बताया कि सभी पोलियो बूथों का निरीक्षण कर देखा जा रहा है कि किस तरह की तैयारियां स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।
सुबह से ही बच्चों को पोलियो पिलाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं और पोलियो पिलाने को लेकर लोगों में जागरूकता देखी जा रही है।