पुलिस भर्ती पर मंडराए खतरे के बादल , वायरल वीडियो प्रकरण में पांच गिरफ्तार 

अर्की थाना के अंतर्गत पुलिस भर्ती में वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों का गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है

पुलिस भर्ती पर मंडराए खतरे के बादल , वायरल वीडियो प्रकरण में पांच गिरफ्तार 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  19-04-2022
 
अर्की थाना के अंतर्गत पुलिस भर्ती में वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों का गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल पुलिस थाना अर्की में एक शिकायत पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने 27 मार्च को प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि परीक्षा का परिणाम पांच अप्रैल को आया है।
 
परिणाम आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक-दो अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा को लेकर हो रही बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उनके बीच हो रही बातचीत से साफ पता लग रहा है कि परीक्षा में कोई धांधली हो रही है। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि 24 मार्च को हुई इस बातचीत में कई बातें संदेहजनक प्रतीत हो रही हैं। उपरोक्त बातें इस ओर ईशारा करती है कि कोई व्यक्ति परीक्षा में धांधली के लिए 8-10 लाख रुपए की मांग कर रहा है।
 
इस संदर्भ में पुलिस थाना अर्की में मामला पंजीकृत कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए आरोपियों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। उपरोक्त सभी अभियुक्त अर्की क्षेत्र के रहने वाले है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने जनता से अपील है कि विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई है तथा गुमराह होने की आवश्यकता नहीं हैं।