पांवटा के जंगलो में वन कटुओं का कहर , 23 खैर के पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 06-07-2021
गुरु की नगरी पांवटा के जंगलो में इन दिनों वन कटुओं ने कहर बरपाया हुआ है। उपमंडल के धौलाकुआं के जंगल में खैर के 23 पेड़ के अवैध कटान का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने एक आरा मशीन से कटे हुए खैर के 83 नग के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
वन विभाग ने आरा मशीन को सीज कर किया तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली थी की धौलाकुआं के सुंकर खड के जंगल में खैर के पेड़ों का अवैध कटान हुआ है।
जिसके बाद वन विभाग के परिक्षेत्राधिकारी हर्षवर्धन सिंह ने अपनी टीम के साथ जंगल में तलाशी ली तलाशी के दौरान जंगल में 23 खैर के कटे हुए ठुंड पाये गये। जिसके बाद वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने इरफान उर्फ सोनू पुत्र बरकत अली निवासी रामपुर बंजारन की आरा मशीन में छापेमारी की छापेमारी के दौरान 21 नग , 0.235 घन मिटर छिले हुए व 62 नग =0.371 घन मीटर बिना छिले हुए कुल नग 83=0.606 घन मिटर लकड़ी बरामद की है।
खैर की किमत करीब 8 लाख रूपये बताई जा रही है। वन विभाग ने आरा मशीन को सीज किया गया है तथा पुलिस ने आरा मशीन संचालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर वन विभाग पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अंग्रीश ने बताया की एक आरा मशीन से खैर की लकड़ी बरामद की है तथा आरा मशीन को सीज किया गया है तथा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
दूसरी तरफ डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया की एक आरा मशीन से लाखों रूपये की खैर की लकड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।