पांवटा में किसान महापंचायत का होगा आयोजन, देश के विभिन्न हिस्सों से भाग लेंगे किसान
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 15-03-2021
रविवार को डोईवाला मे किसान महापंचायत सम्पन्न हुई। जिसके पश्चात अब पांवटा साहिब में किसान महापंचायत की तैयारियां चल रही है। इसके लिए लोक निर्माण विश्राम गृह पोंटा साहिब में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता फाइट फॉर फॉर्मर राइट कमेटी के संयोजक अनिन्दर सिंह नॉटी ने की। बैठक के दौरान क्षेत्र के लगभग सभी किसान पहुंचे। किसान मोर्चा के संयोजक अनिन्दर सिंह नॉटी ने बताया कि 15 अप्रैल 2021 को पांवटा साहिब में किसान महापंचायत का एक बहुत बड़ा आंदोलन होगा।
जिसमें हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों के बागवानों से लेकर सभी किसान तथा विभिन्न प्रदेशों के किसान जैसे पंजाब, हरियाणा यूपी आदि से इस महापंचायत में भाग लेंगे। इस महापंचायत में हरदिल किसान नेता राकेश टिकैत,सरदार गुरनाम सिंह, सिंगर कलाकार कमल ग्रेवाल, इसके अलावा गैलेक्सी ऑफ फार्मर लीडर्स के किसान नेता भाग ले रहे हैं।
नॉटी ने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश के इतिहास तथा किसानों के हित में हिमाचल की प्रथम महापंचायत साबित होगी। हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंदर सिंह गोपी ने बताया के केंद्र सरकार के द्वारा आमजन के समस्याओं को बढ़ावा दिया जा रहा है।
जिस प्रकार से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। साथ ही साथ किसान विरोधी काले कानूनों को वापस नहीं ले रहे हैं। इन सभी से पूरे देश भर में किसानों में सरकार के प्रति खासा रोष है।