पांवटा साहिब के अतिकांत ने रोटरी क्लब के 118 वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बिखेरा अपनी आवाज का जादू...... 

होटल पाल हवेली में रोटरी पांवटा व रोटरी पांवटा सखी ने 118 वा रोटरी इंटरनेशनल डे मनाया। इस मौके पर एसडीएम पांवटा एस चीमा ने मुख्या अतिथि के रूप में शिरकत की

पांवटा साहिब के अतिकांत ने रोटरी क्लब के 118 वें अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बिखेरा अपनी आवाज का जादू...... 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     24-02-2023

होटल पाल हवेली में रोटरी पांवटा व रोटरी पांवटा सखी ने 118 वा रोटरी इंटरनेशनल डे मनाया। इस मौके पर एसडीएम पांवटा एस चीमा ने मुख्या अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अरुण शर्मा ने बताया की 118 वर्ष पूर्व आज के दिन शिकागो में रोटरी की पहली ऑफिशियल मीटिंग हुई थी। 

चार लोगों से शुरू हुआ रोटरी आज एक लाइफस्टाइल बन चुका है। आज रोटरी के लगभग 46000 से ज्यादा क्लब पूरी दुनिया में लोगों की सेवा में दिन रात लगे हैं। रोटरी प्रधान राकेश रहल ने बताया की रोटरी पांवटा की शुरुआत 1979 में हुई थी। 

उन्होंने रोटरी पांवटा क्लब की आज तक की उपलब्धियों बारे विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आने वाले अपने प्रोजेक्ट्स के बारे भी  अवगत करवाया। प्रधान ने मुख्य अतिथि से पांवटा में एक  रोटरी भवन के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की मांग भी रखी।

पांवटा रोटरी के सेक्रेट्री वा मास्टर ऑफ सेरेमनी महेश खुराना ने मुख्य अतिथि को अपने क्लब के ऑफिस बीयरर्स वा पास्ट पप्रेजिडेंट बारे जानकारी दी।
मौके पर एसडीएम चीमा ने रोटरी को इस आयोजन पर बधाई दी वा समाज में रोटरी के योगदान की जम कर तारीफ़ की। 

उन्होंने रोटरी भवन के लिए भूमि की मांग को संजीदगी से लेते हुए इस पर आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया व आगे भी रोटरी से इसी तरह समाज में योगदान देते रहने की आशा की। समारोह में मीडिया से आए प्रतिनिधियों को वा शहर के उभरते गायक अतिकांत वर्मा को भी सम्मानित किया गया।